प्रेम-प्रसंग में युवक ने दोस्त की हत्या कर शव कुएं में फेंका, हत्यारोपी की निशानदेही पर बरामद किया शव

कन्नौज:  प्रेम-प्रसंग में दोस्त ने युवक की मफलर से गला घोंटकर हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को कुएं से बरामद कर लिया। शनिवार को हत्यारोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

सदर कोतवाली के ग्राम फूलपुर निवासी अंकित (18) गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता था। आठ वर्ष पहले पिता पप्पू की मौत हो गई थी। बड़ा भाई अजीत मानसिक रूप से बीमार है। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही अंकित गुजरात से से घर आया था। सात जनवरी को अंकित का दोस्त उपेंद्र घर से ले गया। देर रात तक अंकित के न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की पर पता नहीं चला। मां गुड्डी देवी ने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन कर दोस्त उपेंद्र को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उपेंद्र ने बताया कि अंकित को बहन के साथ बातचीत करते देख लिया था। इस कारण बहन से प्रेम-प्रसंग के शक के चलते उसने अंकित की हत्या करने की योजना बनाई और घर से बुलाकर ले आया। खेत पर बने कुएं के पास ले जाकर मफलर से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक कर लौट आया था।

पुलिस ने उपेंद्र की निशानदेही पर शनिवार की सुबह कुएं से अंकित का शव बरामद कर लिया। कुएं में अंकित की चप्पल, पर्स भी बरामद हुआ। आरोपी उपेंद्र की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मफलर भी बरामद कर लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम में अंकित की मौत गला घोंटकर करना बताई गई। कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के शक में युवक ने दोस्त की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button