ये लव स्टोरी वाली फिल्में रही लीक से हटकर, दर्शकों ने भी खूब सराहा
जल्द ही श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज होगी। इस फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि यह फिल्म एक न्यू एज लव स्टाेरी है। इसमें जेन जी (Gen Z) जनरेशन के एक लड़का-लड़की के बीच प्यार होता है लेकिन शादी से पहले लड़की के पापा शर्त रखते हैं कि दोनों अपना फोन अदल-बदल लेंगे। क्या इसके बाद भी इनका प्यार बना रहेगा, यही फिल्म की कहानी होने वाली है। इस तरह की लीक से हटकर लव स्टोरी पहले भी बॉलीवुड में बनी हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद भी किया।
जाने तू या जाने ना
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ (2008) जब रिलीज हुई थी तो दर्शकों को यह काफी अलग किस्म की लव स्टोरी लगी। इसमें लड़का-लड़की दोस्त होते हैं, वह हमेशा दोस्त रहना चाहते हैं। लेकिन जब दोनों किसी और रिलेशनशिप में जाते हैं तो उन्हें अहसास होता है कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं। फिल्म में इसी कहानी को कभी कॉमेडी तो कभी सीरियस अंदाज में दिखाया। फिल्म में लीड रोल में जेनेलिया और इमरान खान नजर आए थे।
ये जवानी है दीवानी
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी (2013)’ में भी हीरो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहता है, वह कहीं बंधकर नहीं रहना चाहता है। बनी यानी रणबीर कपूर का किरदार जिंदगी को भरपूर जीना चाहता है। हीरो की यही सोच, उसे उसके प्यार यानी नैना से दूर कर देती है। इस लव स्टोरी फिल्म को भी ऑडियंस ने पसंद किया था क्योंकि कहानी को बड़े ही अलग ढंग से कहा गया।
वेक अप सिड
रणबीर कपूर की ही एक फिल्म ‘वेक अप सिड (2009)’ भी थी, इसमें रणबीर का किरदार एक जिम्मेदारी ना लेने वाले लड़के का रहा। वहीं कोंकणा सेन शर्मा का किरदार फिल्म में एक महत्वकांक्षी राइटर का है। वह रणबीर के किरदार को जिंदगी जीना सीखाती है, फोकस रहने के लिए मोटिवेट करती है। साथ ही इनके बीच एक लव स्टोरी भी चलती है।
जब वी मेट
करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट (2007)’ भी एक अलग तरह की लव स्टोरी रही। इसमें गीत यानी करीना कपूर का किरदार, शाहिद कपूर के किरदार आदित्य को जिंदगी से फिर से प्यार करना सीखा देती है। फिल्म रोमांटिक कॉमेडी थी, इसे इम्तियाज अली ने निर्देशित किया था।