ऑपरेशन सिंदूर के बाद जल संकट, खानपुर डैम में बचा है केवल 35 दिन का पानी

इस्लामाबाद: आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्तान को भारत से उलझना भारी पड़ रहा है। जहां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब नापाक पड़ोसी के सामने जल संकट की चुनौती की दीवार बनकर खड़ी हो गई है। कारण है कि रावलपिंडी और इस्लामाबाद में बड़ा जल संकट मंडरा रहा है क्योंकि पाकिस्तान के खानपुर डैम में पानी का स्तर खतरनाक रूप से गिर गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो डैम में अब सिर्फ 35 दिनों तक की पानी की आपूर्ति बची है।

डैम में नजर आने लगे मिट्टी के टीले
पाकिस्तान के इस इलाके में जल संकट इस तरह से भयावह हो गया है कि डैम के मुख्य भंडारण क्षेत्र और स्पिलवे के आसपास चट्टानें और मिट्टी के टीले नजर आने लगे हैं, जो जल स्तर में भारी गिरावट और जलवायु परिवर्तन के गंभीर प्रभावों को दर्शाते हैं। रिपोर्ट में तो ये भी बताई जा रही है कि अगर अगले 10-15 दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई, तो पानी का स्तर डेड लेवल के करीब पहुंच सकता है।

जल स्तर में 25 फीट की गिरावट
जल स्तर घटने के बाद डैम के कैचमेंट एरिया मारगल्ला हिल्स और गालियात में बारिश न होने के कारण हालात और खराब हो गए हैं। मामले में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि डैम में मंगलवार को जल स्तर 1,935 फीट था, जबकि डेड लेवल 1,910 फीट है। पानी की आमद सिर्फ 82 क्यूसेक है, जबकि निकासी 235 क्यूसेक प्रतिदिन है।

Related Articles

Back to top button