पीलीभीत शहर के बीचों-बीच जूता शोरूम में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू

पीलीभीत: पीलीभीत शहर के बीचों-बीच जेपी मार्ग के किनारे स्थित जूता के शोरूम में बृहस्पतिवार को आग लग गई। देखते ही देखते गोदाम भी चपेट में आ गया। बीच बाजार ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने यहां से गुजर रहे वाहनों को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट किया। फायर ब्रिगेड की जिले से तीन व बरेली से दो गाड़ियां बुलाई गईं। तकरीबन चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।
कोतवाली क्षेत्र में सुनहरी मस्जिद चौराहे के निकट रिलैक्सो का जूते-चप्पलों का शोरूम है। बृहस्पतिवार को सुबह करीब 10:30 बजे मैनेजर मनोज कुमार और अन्य कर्मचारियों ने जब शटर खोला तो अंदर धुआं उठता दिखा। कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की मगर कामयाबी नहीं मिली। देखते ही देखते इसने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर डायल 112 के साथ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति देख फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
आग की विकराल स्थिति देख बीसलपुर और पूरनपुर से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं, मगर आग पर फिर भी काबू नहीं पाया जा सका। थोड़ी ही देर में आग ने पीछे स्थित गोदाम को भी चपेट में ले लिया। इसके बाद बरेली के नवाबगंज से फायर ब्रिगेड की दो अन्य गाड़ियां बुलाई गईं। पड़ोस की दुकान की दीवार तोड़कर पाइप लाइन डाली गई। पांच गाड़ियों की मदद से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, कोतवाल राजीव कुमार सिंह भी मौके पर नजर बनाए रहे।
आसमान में धुएं का गुबार, बंद कराए आसपास के शोरूम
शोरूम से उठ रहे धुएं के गुबार को देख आसपास के लोग सहम गए। करीब सौ मीटर दायरे में काला धुआं छा गया। यह देख आसपास स्थित ज्वेलर्स समेत अन्य शोरूम भी बंद करा दिए गए।