मात्र 5000 रुपये में घूम सकते हैं ये जगहें, जीवनसंगिनी को सफर पर ले जाकर करें खुश

कई दिनों से आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड कहीं घूमने के लिए कह रही हैं? क्या किसी सफर पर गए हुए आपको लंबा वक्त हो गया है? तो अब वक्त निकाल लें, अपने पार्टनर को एक छोटी सी रोमांटिक ट्रिप का लुत्फ उठाने का मौका दें और उनके साथ कुछ खास पल बिताएं। पैसों की चिंता न करें, कम बजट में भी आप घूमने जा सकते हैं। हालांकि बजट ट्रिप के लिए सही प्लानिंग का होना जरूरी है।
घूमने के लिए स्थानीय परिवहन का उपयोग करें। बजट होटल, होमस्टे या हाॅस्टल में ठहरें। आफ सीजन में यात्रा करें और गंतव्य तक पहुंचने के लिए फ्लाइट के बजाए रेल या बस यात्रा पहले से बुक करें। भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप इन ट्रिक्स को अपनाकर अपने पार्टनर के साथ महज 5000 रुपये में सफर का आनंद ले सकते हैं। कम खर्च में खूबसूरत नजारों, शानदार मौसम और बेहतरीन अनुभव लेने के लिए यहां बताई जा रही, जगहों का चयन करें।
ऋषिकेश
उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय और बजट फ्रेंडली पर्यटन स्थलों में से एक ऋषिकेश है। यहां आप 4 से 5 हजार रुपये प्रति कपल के खर्च पर घूम सकते हैं। ऋषिकेश योग, रोमांच और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर है। दिल्ली से हरिद्वार, देहरादून या सीधे ऋषिकेश के लिए बस या रेल सुविधा उपलब्ध है। शाम की गंगा आरती, लक्ष्मण झूला और राम झूला पर घूमना, रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग करना, कैंपिंग औ योग व मेडिटेशन का अनुभव लेने के लिए यहां पहुंचं।
कसोल
हिमाचल प्रदेश पर्यटन स्थलों के मामले में काफी समृद्ध है। यहां कई लोकप्रिय हिल स्टेश हैं, जिसमें से एक कसोल है। कसोल हिप्पी कल्चर और शांत वातावरण के लिए मशहूर है। कसोल में पार्वती नदी के किनारे रिलैक्स करें। मलाणा और तोष गांव की ट्रैकिंग पर जाएं। कैफे में इजरायली फूड ट्राई करें। कैंपिंग का मजा लें और इतना सबकुछ सिर्फ 5000 रुपये के बजट में संभव है। कसोल पहुंचने के लिए भुंतर तक बस से जाएं और आगे का सफर स्थानीय बस या टैक्सी से करें।
जयपुर
ऐतिहासिक किलों और शानदार संस्कृति का लुत्फ उठाने के लिए राजस्थान के जयपुर जिले की यात्रा कर सकते हैं। यहां आमेर का किला, हवा महल, चोखी ढाणी में राजस्थानी संस्कृति का अनुभव ले सकते हैं। स्थानीय बाजारों में शाॅपिंग और जयपुर का मशहूर स्ट्रीट फूड का स्वाद चखें। बस या ट्रेन दोनों ही माध्यमों से आसानी से जयपुर पहुंचा जा सकता है। जयपुर की दो दिन की कपल ट्रिप 5000 रुपये में पूरी की जा सकती है।
मैकलोडगंज
हिमाचल प्रदेश में ही मैकलोडगंज हिल स्टेशन है जहां तिब्बती संस्कृति और पहाड़ों के खूबसूरत नजारे का आनंद उठा सकते हैं। कपल को 4500 से 5000 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है लेकिन साथ वक्त बिताने के लिए यहां बहुत कुछ है। पठानकोट तक ट्रेन से पहुंचे और आगे के सफर के लि बस या टैक्सी का विकल्प चुनें। मैकलोडगंज यात्रा के दौरान भागसूनाग झरना और त्रिउंड ट्रेक घूमने जाएं। तिब्बती मठों में शांति का अनुभव लें। बाजारों से तिब्बती आर्ट और हैंडीक्राफ्ट खरीदें। बौद्ध कैफे और मोमोज का आनंद लें।