पड़ोसी निकला प्रिंस का हत्यारा, गलत काम का विरोध करने पर मार डाला, पकड़ा गया तो बोला- गलती हो गई

सहारनपुर: देवबंद के भायला खुर्द में हुए प्रिंस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्याकांड को पड़ोसी अंकित ने अंजाम दिया, जो गलत नीयत के चलते प्रिंस को अपने साथ गन्ने के खेत में ले गया था। विरोध करने पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी।

भायला खुर्द गांव निवासी प्रिंस (12) पुत्र कंवरपाल 24 फरवरी को दोपहर बाद लापता हो गया था। परिजनों ने देवबंद थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी। 25 फरवरी को तलाशी अभियान के दौरान प्रिंस का शव घर से थोड़ी दूर गन्ने के खेत में नग्न अवस्था में मिट्टी में दबा मिला था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में अंकित निवासी भायला खुर्द को गिरफ्तार किया, जो प्रिंस का पड़ोसी है और नशे का आदी है।

इस तरह दिया था हत्याकांड को अंजाम
पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपी अंकित 24 फरवरी को दोपहर बाद आम के बाग में बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था। तभी वहां पर प्रिंस उर्फ अनमोल आया, जो उसके साथ मोबाइल में गेम खेलने लगा। इसी दौरान आरोपी उसे पब्जी गेम खिलाने के बहाने से बहला-फुसलाकर गन्ने के खेत में ले गया। वहां पर उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया। इस पर प्रिंस ने शोर मचा दिया और धमकी दी कि घर जाकर मम्मी-पापा को बता देगा।

Related Articles

Back to top button