बेटी आशी के म्यूजिक वीडियो के डेब्यू पर इमोशनल हुए पंकज त्रिपाठी, बोले- उसकी जर्नी देखने…

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई अभिनेताओं के बच्चों ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। हाल ही में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने भी फिल्म नादानियां से डेब्यू किया। वहीं अब मिर्जापुर फेम अभिनेता पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी भी एक म्यूजिक वीडियो के जरिए फिल्मी दुनिया से जुड़ गई हैं।

पंकज की बेटी का डैब्यू
आशी ने रंग डारो म्यूजिक वीडियो से अपना डेब्यू किया है। इस गाने को मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने गाया है। वहीं अभिनव आर कौशिक ने इसे कंपोज किया है। इस वीडियो में आशी ने सफेद साड़ी पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। जार पिक्चर्स ने इस वीडियो को रिलीज किया है।

क्या कर रही हैं आशी
आशी अभी मुंबई के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं और वह भी अपने पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहती हैं। आशी एक अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश रखती हैं।

आशी को कैसे मिला म्यूजिक वीडियो
इस म्यूजिक वीडियो के कंपोजर अभिनव आर कौशिक ने जब आशी को वीडियो में लेने का मन बनाया, तो उन्होंने इस बारे में पंकज की पत्नी मृदुला से बात की। मृदुला और पंकज ने इस फैसले का पूरा समर्थन किया।

बेटी को म्यूजिक वीडियो में देखकर पंकज को हुई बेहद खुशी
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्टस के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी ने कहा, “आशी को स्क्रीन पर देखना हमारे लिए खुशी और गर्व की बात है। उसे हमेशा से कला में रुचि थी और अपने पहले प्रोजेक्ट में उसे इतना अच्छा करते देखना खास है। अगर यह उसका पहला कदम है, तो मैं देखना चाहता हूं कि वह आगे कहां तक जाती है।”

आशी की मां के विचार
मृदुला ने कहा, “जब यह मौका आया, तो मैं चाहती थी कि आशी कुछ ऐसा करे जो उसके लिए सही हो। ‘रंग डारो’ एक सुंदर प्रोजेक्ट है, और उसे इसमें भावनाओं को व्यक्त करते देखना बहुत अच्छा लगा। हम उसे आगे बढ़ते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं।”

Related Articles

Back to top button