सीएम सुक्खू बोले- 28 दिसंबर को जाऊंगा दिल्ली, केंद्रीय मंत्रियों से मिलूंगा; करूंगा हक की बात
शिमला:पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने शिमला के रिज पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी जो देश के प्रधानमंत्री थे उनकी आज 100वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर मैं यह कहना चाहूंगा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का हिमाचल से बहुत पुराना रिश्ता था। वह हिमाचल के मनाली में प्रीणी में आते थे और अक्सर हिमाचल के प्रति और प्रकृति के प्रति उनका एक अपना मोह था। वह एक कवि थे। वह एक भारतीय जनता पार्टी के जब को फाउंडर मेंबर थे और मैं यह भी कहना चाहूंगा वह एक स्टेट्समैन के रूप में कार्य करते थे।
‘स्पष्टवादी थे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी’
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा एक बार तो कांग्रेस पार्टी की जब केंद्र में सरकार थी तो अटल बिहारी वाजपेयी जी को यूएनओ में टीम लीडर बनाकर भेजा गया तो उस समय की लोकतांत्रिक जो चीज थी उसको वो व्याख्यान करते थे और देश की गरिमा को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते थे। स्पष्टवादी थे। पहले दिन जब उनकी 13 दिन की सरकार बनी, फिर 13 महीने की सरकार बनी। फिर पूरे टर्म की उनकी सरकार बनी। तो बिल्कुल स्पष्टता से अपनी बात करते थे। उन्होंने जो देश के लिए किया है, उसको हमारा हिंदुस्तान हमेशा याद रखेगा।
‘हमारा जीएसटी कंपनसेशन हुआ बंद’
हमारी सीडब्ल्यूसी की दो दिन की बैठक है और सीडब्ल्यूसी की दो दिन की बैठक के बाद मैं 28 तारीख को। वहां जिस भी मंत्री से अपॉइंटमेंट अगर मिलती है तो मैं उनसे मिलकर आऊंगा और निश्चित तौर पर प्रदेश के हित की बात और प्रदेश के हित के लिए हमें मिलना जरूरी भी होता है। फेडरल स्ट्रक्चर में हर स्टेट में का एक राइट होता है।