फैजल से लेकर गणेश गायतोंडे तक ये हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के 10 दमदार किरदार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड का वह नाम हैं, जो अपने अभिनय के दम पर चमका है। अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता ने पर्दे पर कई सारे ऐसे किरदार निभाए जो यादगार हो गए। आज नवाजुद्दीन अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके इस अभिनेता के दस दमदार किरदारों के बारे में जानेंगे…
फैजल खान
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ नवाजुद्दी सिद्दीकी की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में उन्होंने गैंगस्टर फैजल खान की भूमिका निभाई है। उनका यह किरदार लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। फिल्म से उनके डायलॉग आज भी काफी लोकप्रिय हैं।
गणेश गायतोंडे
वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ वेब सीरीज की दुनिया की सबसे शानदार सीरीज में से एक मानी जाती है। इस सीरीज में उन्होंने गणेश गायतोंडे का किरदार निभाया है। इस सीरीज में अभिनेता की एक्टिंग की जीतनी तारीफ की जाए कम है। क्राइम थ्रिलर सीरीज का डायलॉग ‘आपुन इच भगवान है’ काफी पॉपुलर है।
दशरथ मांझी
‘मांझी द माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी की असली कहानी है। इस फिल्म ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हीं का किरदार निभाया है। वह अपनी पत्नी के मर जाने पर पहाड़ काटकर रास्ता बनाने की ठान लेते हैं। नवाज ने इस किरदार को निभाया नहीं है बल्कि उन्होंने इसे जिया है। फिल्म से उनका डायलॉग- ‘जब तक तोड़ेगा नहीं, तब तक छोड़ेगा नहीं।’ काफी मशहूर है।
मंटो
लेखक सआदत हसन मंटो की बायोपिक ‘मंटो’ में भी उन्होंने शानदार अदाकारी की है। इसका निर्देशन नंदिता दास ने किया है। ‘मंटो’ में उनके किरदार को काफी सराहा गया है।