ब्रिटेन पुलिस ने ईरान के कई संदिग्धों को किया गिरफ्तार, आतंकी हमले की योजना बनाने का आरोप

ब्रिटेन के आतंक रोधी बल ने ईरान के कई लोगों को गिरफ्तार किया है। दावा है कि ये लोग ब्रिटेन में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है। पुलिस के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर ये गिरफ्तारियां की गई हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
संदिग्धों से चल रही पूछताछ
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांच लोगों की उम्र 29 साल से लेकर 46 साल के बीच है। चार की पहचान ईरानी नागरिकों के तौर पर हुई है। वहीं पांचवें की नागरिकता की जांच चल रही है। पुलिस ने पांचों को इंग्लैंड के अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इनके अलावा तीन और ईरानी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। इन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हिरासत में लिया गया है। सभी संदिग्धों से पूछताछ चल रही है, लेकिन अभी किसी पर भी आरोप तय नहीं किए गए हैं।
बीते साल भी ब्रिटेन की सरकार ने 20 संदिग्धों को हिरासत में लिया था
पुलिस ने अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। ब्रिटिश पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि पुलिस संदिग्धों के उद्देश्य की जांच करने में जुटी है और ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आतंकी हमले का खतरा पूरी तरह से टल गया है या नहीं। अधिकारियों ने बताया कि सरकार, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर देश को सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। गौरतलब है कि बीते साल अक्तूबर में भी ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई5 की चीफ केन मैक्कुलम ने बताया था कि उनके एजेंट्स और पुलिस ने ईरान से साल 2022 से 20 खतरों को नेस्तानाबूत किया है।