गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसक्स 800 से ज्यादा अंक गिरा, निफ्टी भी लुढ़का

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई। पिछले दिन की गिरावट को जारी रखते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 880.34 अंक या 1.10 फीसदी गिरकर 79,454.47 पर बंद हुआ। इसे काफी हद तक सीमित कारोबार माना जा रहा है। ऐसे ही एनएसई निफ्टी 265.80 अंक या 1.10 फीसदी गिरकर 24,008 अंक पर आ गया।
दरअसल, भारत ने गुरुवार रात को जम्मू और पठानकोट सहित सैन्य स्थलों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने के पाकिस्तान के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया था। पाकिस्तान ने भारत के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में 15 स्थानों पर इसी तरह के प्रयास किए, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों ने नाकाम कर दिया। इससे पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे।
शुरुआती कारोबार में हुई थी गिरावट
इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से व्यापक संघर्ष की आशंकाओं के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क सूचकांक पिछले दिन की गिरावट को जारी रखते हुए शुरुआती कारोबार में 424.65 अंक गिरकर 79,910.16 पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 144.75 अंक गिरकर 24,129.05 पर पहुंचा था।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स फर्मों में आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, अडानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी नुकसान में रहे। टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक और एशियन पेंट्स फायदे में रहे। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,007.96 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।