सोने की चमक पर महंगाई की मार… हल्के गहनों की डिमांड बढ़ी

लखनऊ: हजरतगंज, चौक, अमीनाबाद, आलमबाग, भूतनाथ, गोमतीनगर सहित छोटे-बड़े बाजारों के सराफा कारोबारी अक्षय तृतीया की तैयारी में जुट गए हैं। इस बार 30 अप्रैल बुधवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी।

इसके लिए कारोबारियों ने सोने के हल्के और नई डिजाइन के गहनों का स्टॉक जुटाना शुरू कर दिया है। लखनऊ महानगर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया पर सोने के हल्के वजन के गहनों की ज्यादा मांग हो सकती है। इसलिए ब्रांडेड कंपनियों की अगूंठी, चेन, टॉप्स, नेकलेस (हार), झुमकी आदि गहनों को शोरूम में सजाया जा रहा है। अब तक खरीदारों ने एडवांस बुकिंग का रुख नहीं किया है। दरअसल, सोने का भाव स्थिर न होने से खरीदार बुकिंग कराने से पीछे हट रहे हैं।

सोने के साथ ही डायमंड के भी जुटा रहे गहने
लखनऊ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रवींद्रनाथ रस्तोगी ने कहा, यूं तो अक्षय तृतीया पर सोने के गहनों का बिकने का ही चलन है। मगर, इस बार सोने के साथ ही डायमंड के गहनों का भी स्टॉक जुटा रहे हैं।

8 ग्राम सोने से तैयार किए गए हैं टॉप्स
लखनऊ सराफा एसोसिएशन के वरिष्ठ महामंत्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि कभी अक्षय तृतीया पर 50 से 100 ग्राम वजन के सोने के सेट की मांग हुआ करती थी। मगर, सोने की महंगाई ने खरीदारों को 8 से 10 ग्राम वजनी सोने के सेट खरीदने के लिए मजबूर कर दिया है। ऐसे में 8 ग्राम सोने में टॉप्स और हार तैयार कराया गया है। 18 कैरेट के सोने में इस हार की अनुमानित कीमत 70 हजार रुपये तक होगी।

Related Articles

Back to top button