स्टारकिड्स के समर्थन में उतरे हंसल मेहता, फिल्म ‘नादानियां’ की आलोचना पर कही ये बात

फिल्म ‘नादानियां’ से डेब्यू करने के बाद से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। वजह है फिल्म को लेकर हो रही आलोचना। फिल्म में इब्राहिम के साथ एक और स्टारकिड खुशी कपूर भी नजर आई थीं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म की काफी आलोचनाएं हो रही हैं और सोशल मीडिया पर तो लोग नेटफ्लिक्स की टीम तक को खरी-खोटी सुना रहे हैं। तो वहीं फिल्म के दोनों कलाकारों को भी लगातार ट्रोल किया जा रहा है। अब दिग्गज फिल्ममेकर हंसल मेहता इन स्टारकिड्स के समर्थन में आए हैं और उन्होंने इन टिप्पणियों को लोगों का खराब टेस्ट बताया है।
हंसल मेहता ने किया बचाव
ई-टाइम्स के साथ बातचीत में निर्देशक-निर्माता हंसल मेहता ने नादानियां फिल्म की आलोचना और स्टारकिड्स के बारे में दर्शकों की राय पर कहा, “मुझे लगता है कि लोग बहुत कठोर और गलत हैं। दुख की बात यह है कि क्या हमने इन्हें मौका मिलने से पहले, इन बच्चों की तैयारी देखी है? लोग जिस तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं, वे बहुत ही खराब हैं। मुझे यकीन है कि ये टिप्पणियां इन नए बच्चों के लिए काफी दर्दनाक होंगी, लेकिन हम भूल जाते हैं कि एक समय में उनके माता-पिता ने भी बहुत ही अजीब शुरुआत की थी। बात बस इतनी है कि वे उस समय लोगों की नजरों में उतने नहीं थे, जितने अब सोशल मीडिया के कारण हैं।”
स्टारकिड होने से कोई अच्छा एक्टर नहीं हो सकता
हंसल मेहता ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्मों को बनाने, निर्माण करने और निर्देशन के लिए जिम्मेदार लोगों को पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि कलाकार और उनकी टीम उन्हें लॉन्च करने से पहले पूरी तरह से तैयार हो। निर्देशक ने कहा कि यह मान लेना गलत है कि कोई व्यक्ति सिर्फ अपने वंश के कारण या परिवार के कारण अच्छा एक्टर होगा।
हर कोई बनना है चाहता है सनी देओल-ऋतिक रोशन
एक वाकये को याद करते हुए हंसल ने बताया कि उन्होंने एक स्टारकिड को एक फिल्म के लिए संपर्क किया था, जो एक नए कलाकार के डेब्यू के लिए एक असामान्य फिल्म थी। मगर कलाकार के सलाहकारों को लगा कि उन्हें कुछ वैसा ही करना चाहिए जैसा स्टारकिड्स करते हैं और शानदार एंट्री करनी चाहिए, ताकि वो ही लाइमलाइट और ऊंचाइयां मिल सकें जो कुमार गौरव, ऋतिक रोशन, सनी देओल या टाइगर श्रॉफ को मिलीं।
बड़े बैनर से लॉन्च होना चाहते हैं स्टारकिड
हंसल मेहता ने आगे कहा, “स्टारकिड्स किसी बड़े बैनर से ही लॉन्च होना चाहते हैं, भले ही उनके पास कोई बड़ा और बढ़िया आइडिया हो या न हो। वो चाहते हैं कि कोई बड़ा इंसान उन्हें हर समय सलाह देता रहे। फिर जब मैं देखता हूं कि लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं, तो मुझे बहुत दुख होता है। मेरा उनसे बस यही कहना है कि वो अपना सिर नीचे रखें और सिर्फ अपने काम पर ध्यान दें। जैसे ही वे किसी चीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, चाहे वह बॉक्स ऑफिस पर कितनी भी अच्छी या बुरी क्यों न हो, उन्हें सम्मान मिलेगा। उनका पहला लक्ष्य अपने काम से सम्मान पाना होना चाहिए।”
रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है नादानियां
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी ‘नादानियां’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म में एक नए जमाने के लड़के-लड़की की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। शौना गौतम द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में इब्राहिम और खुशी के साथ-साथ सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी अमह भूमिकाओं में नजर आए हैं।