हॉरर से लेकर रोमांस तक, इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज

मई का आधा महीना बीत चुका है और अब वक्त है गर्मियों की छुट्टियों का। ऐसे में छुट्टियों में हर किसी के लिए एंटरटेनमेंट भी काफी जरूरी हो जाता है। सिनेमाघरों के अलावा लोग घर पर बैठकर भी अपना एंटरटेनमेंट करना चाहते हैं। इसके लिए ओटीटी ने लोगों के पास कई विकल्प भी खोल दिए हैं। जानते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी पर ऐसी कौनसी फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं, जो लोगों का एंटरटेनमेंट कर सकती हैं।
मोटरहेड्स
यह सीरीज एक युवा व्यक्ति की कहानी है, जो एक नए शहर में जाता है और वहां की संस्कृति से प्रभावित होता है। इस शो में एडवेंचर और एक्शन की भरपूर मात्रा है। इसमें रयान फिलिप, नथाली केली, माइकल सिमिनो और मेलिसा कोलाजो प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर 20 मई से स्ट्रीम होगी।
सायरन्स
नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘सायरन्स’ गुरुवार 22 मई को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। इस ड्रामा सीरीज की कहानी डेवॉन की है, जो अपनी बहन सिमोन के अपने नए बॉस के साथ रिश्ते से चिंतित है। डेवॉन अपनी बहन और बॉस के बीच दखल देती है, जिससे कई सस्पेंस और ट्विस्ट सामने आते हैं।
हार्टबीट सीजन 2
तमिल ड्रामा हार्टबीट का दूसरा सीजन भी इसी हफ्ते आ रहा है। इस सीजन में डॉ. रीना आरके मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में अब इंटर्न से एक डॉक्टर के रूप में नजर आएंगी और कहानी आगे बढ़ेगी। यह मेडकल सीरीज 22 मई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
फियर स्ट्रीट: प्रॉम क्वीन
नेटफ्लिक्स पर इस शुक्रवार फियर स्ट्रीट सीरीज की अगली कड़ी ‘फियर स्ट्रीट: प्रॉम क्वीन’ आ रही है। ये सीरीज आर.एल. स्टाइन की किताबों पर आधारित है। कहानी 1988 में शेडिसाइड हाई स्कूल की प्रॉम नाइट पर आधारित है। जो एक रहस्यमयी हत्या और सुपरनैचुरल ट्विस्ट्स डर और सस्पेंस से भरपूर हैं। यह सीरीज 23 मई को आ रही है।