अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग में शुरू हुई कर्मचारियों की छंटनी, ट्रंप प्रशासन भेज रहा है बर्खास्तगी के नोटिस

अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (एचएचएस)में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को नौकरी ने निकालना शुरू कर दिया है। मंगलवार को कर्मचारियों को बर्खास्तगी के नोटिस मिलने शुरू हो गए। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, ट्रंप सरकार 10,000 लोगों को नौकरी से निकाल सकती है।
यह नोटिस ऐसे समय में जारी किए गए हैं, जब कुछ ही दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एचएचएस और सरकार के अन्य एजेंसियों के कर्मचारियों से उनके सामूहिक मोल-भाव के अधिकार छीनने का एलान किया था।
स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने पिछले सप्ताह एचएचएस को फिर से आकार देने की योजना की घोषणा की थी। ट्रंप सरकार रोगों के प्रकोपों का पता लगाने, चिकित्सा अनुसंधान करने और उसका वित्त पोषण करने, खाद्य और दवाइयों की सुरक्षा की निगरानी करने, और देश के लगभग आधे हिस्से के लिए स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रमों का संचालन करने करने वाली एजेंसियों के लिए एक साथ लाने जा रही है। जिसे लेकर ट्रंप सरकार कई अहम कदम उठाने वाली है।
क्या करता है यह विभाग?
अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग का काम संक्रामक बीमारियों की निगरानी, खाने-पीने की चीजों और अस्पतालों की जांच करना है। इसके अलावा, यह विभाग स्वास्थ्य बीमा से जुड़े कार्यक्रमों की देखरेख करता है, जिससे अमेरिका की लगभग आधी आबादी को फायदा मिलता है।
कितने लोगों की जाएगी नौकरी?
विभाग की तरफ से कहा गया है कि उसकी कुल 82 हजार कर्मचारियों की संख्या घटाकर 62 हजार कर दी जाएगी। यानी, कुल 20 हजार पद खत्म किए जाएंगे। इनमें 10 हजार कर्मचारी सीधे तौर पर नौकरी से निकाले जाएंगे। बाकी 10 हजार कर्मचारी स्वेच्छा से रिटायर होंगे या सरकार की तरफ से दिए गए पैकेज लेकर पद छोड़ देंगे।