अलीगढ़ में किया डिप्टी सीएम ने गोवंश चिकित्सा केंद्र का शिलान्यास, दिया एक लाख का दान

अलीगढ़:  यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हाजीपुर चौहट्टा में राधारमण गौसेवा समिति द्वारा स्थापित आवासीय गौवंश चिकित्सा केंद्र का शिलान्यास किया। साथ ही डिप्टी सीएम ने केंद्र के लिए एक लाख रुपये दान देने की घोषणा की।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गौमाता के प्रतीक पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने मंत्रोचार के साथ गौवंश चिकित्सा केंद्र की आधार शिला रखी। गौवंश चिकित्सा केंद्र गोवंशों के संरक्षण, चिकित्सा एवं देखरेख के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार गोवंश संरक्षण एवं पशु चिकित्सा सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। नवीन केंद्र के निर्माण से क्षेत्रीय पशुपालकों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं सुलभ होंगी। यूपी में मोबाइल एम्बुलेंस सेवा भी संचालित की जी रही है। यह केंद्र आवासीय सुविधा से युक्त होगा, जिससे चिकित्सकों और कर्मचारियों को 24 घंटे सेवा देने में सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि गाय के गोबर एवं मूत्र से तैयार जैव उर्वरकों के प्रयोग से उत्पन्न पैदावार से शरीर रोगमुक्त रहता है। निरोगी काया के लिए गौमाता का पालन-पोषण, संरक्षण एवं संवर्धन जरूरी है। देश में कई विदेशी नस्ल की गाय आ गई हैं जो दूध तो ज्यादा देती हैं, परन्तु दूध की गुणवत्ता की जब देशी गाय के दूध से तुलना करते हैं, तो उसमें जमीन-आसमान का फर्क नजर आता है।

Related Articles

Back to top button