अहमदाबाद में घटनास्थल से मिल कई शवों के अवशेष, DNA जांच के बाद छह परिवारों को सौंपे गए

अहमदाबाद: अहमदाबाद में बीते 12 जून को हुए एअर इंडिया के विमान हादसे ने देशभर में लोगों को झकझोर कर रख दिया। हादसा इतना भयावह था कि इसमें लगभग 260 लोगों की मौत हो गई और मृतकों के पहचान के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग की मदद लेनी पड़ी। इसी सिलसिले में दुर्घटनास्थल से मिले कुछ और शव के अंग डीएनए जांच के बाद छह परिवारों को सौंपे गए हैं। यह जानकारी अहमदाबाद सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ राकेश जोशी ने शुक्रवार दी।
क्या बोले डॉ. जोशी?
वहीं इस मामले में डॉ. जोशी ने बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या अब भी आधिकारिक तौर पर 260 ही है। उन्होंने बताया कि जिन शव के हिस्सों को गुरुवार को सौंपा गया, वे पहले से पहचान किए जा चुके उन्हीं मृतकों के हैं। बता दें कि 27 जून को अधिकारियों ने यह घोषणा की थी कि आखिरी मृतक का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि, उस समय ही अस्पताल प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया था कि हादसा विस्फोट जैसा था, जिससे कई शव के अंग इधर-उधर बिखर गए थे और आगे भी कुछ हिस्से मिलने की संभावना है।
मृतकों के परिवार ने कही थी सूचना की बात
इसके साथ ही डॉ. जोशी ने ये भी बताया कि मामले में ज्यादातर परिवारों ने पहले ही अनुमति दे दी थी कि अगर आगे और कोई अवशेष मिलते हैं, तो अस्पताल खुद उनका अंतिम संस्कार कर दे। लेकिन 16 परिवारों ने कहा था कि अगर और कुछ मिलता है, तो उन्हें पहले सूचना दी जाए।
इसके तहत अस्पताल ने इन 16 परिवारों को हाल ही में मिले अवशेषों की जानकारी दी। इनमें से छह परिवारों ने गुरुवार को आकर शव के हिस्से ले लिए, नौ ने अस्पताल को अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी, जबकि एक परिवार ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।