आज बनेगी मक्का के उत्पादकता की रणनीति, बैठक में मेक्सिको के वैज्ञानिक भी लेंगे हिस्सा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मक्का उत्पादकता में वृद्धि के लिए चार जुलाई को कृषि भवन में रणनीति तैयार की जाएगी। इसमें भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान लुधियाना पंजाब और अंतरराष्ट्रीय मक्का एवं गेहूं सुधार केन्द्र मेक्सिको के वैज्ञानिक भी हिस्सा लेंगे।
कृषि भवन में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सचिव रविंद्र करेंगे। इसमें चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या, सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा के कुलपति एवं उनके निदेशक शोध, कृषि विभाग के सभी निदेशकगण एवं समस्त योजनाधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
बैठक में मक्का से सम्बन्धित उत्पादन के प्रमुख निवेशों जैसे कम मूल्य पर गुणवत्ता युक्त बीज की उपलब्धता बनाये रखना, फसल उत्पादन की नवीन तकनीक, मक्का को उद्योग के रूप में विकसित करने हेतु आवष्यक कम लागत के मशीनों के माडल का बढ़ावा, उद्योगों से सम्बन्धित उत्पादन एजेंसियों की क्षमता संवर्द्धन तथा ऐथनाल आधारित उद्योगों के विकास पर विचार-विमर्श किया जाएगा।