ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा 2’ की शूटिंग में हादसा, जूनियर आर्टिस्ट की नदी में डूबने से मौत

इन दिनों कर्नाटक के कोल्लूर में फिल्म ‘कांतारा 2’ की शूटिंग चल रही है। ऋषभ शेट्टी अभिनीत, निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग में पिछले कुछ महीनों से कई तरह की दिक्कत आ रही हैं। मंगलवार को भी केरल के रहने वाले एक जूनियर आर्टिस्ट की मौत की खबर सामने आई, इस शख्स की मौत नदी में डूबने से हुई। यह जूनियर आर्टिस्ट इन दिनों ‘कांतारा 2’ में काम कर रहा था।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल की मौत का मामला कोल्लूर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है, पुलिस घटना की जांच कर रही है। जूनियर आर्टिस्ट की मौत के कारण फिल्म ‘कांतारा 2’ की शूटिंग भी नहीं हो रही है। फिल्म की टीम द्वारा बताया गया कि लंच ब्रेक में जूनियर आर्टिस्ट सौपर्णिका नदी में तैरने गया और तेज बहाव के कारण बह गया। बाद में बचाव अभियान शुरू हुआ, स्थानीय लोगों और फायरफाइटर डिपार्टमेंट की मदद से जूनियर आर्टिस्ट की खोज हुई, बाद में उसका शव बरामद हुआ।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
फिल्म ‘कांतारा 2’ की शूटिंग पर यह पहली दुर्घटना नहीं है, पहले भी कोल्लूर में जूनियर आर्टिस्ट को लेकर जा रही एक बस पलट गई थी। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली थी। पिछले दिनों भारी बारिश के कारण फिल्म ‘कांतारा 2’ का महंगा सेट भी खराब हो गया था।
कब रिलीज होगी फिल्म
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा 2’ को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। इसके पहले पार्ट को देश भर में काफी पसंद किया गया था। मेकर्स ने फिल्म ‘कांतारा 2’ की रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2025 बताई है।