एक्टिंग छोड़ DJ बना धर्मेंद्र का भतीजा? 2 साल से नहीं आई कोई फिल्म

बॉलीवुड एक्टर अभय देओल इन दिनों लाइमलाइट से भले ही दूर हों, लेकिन उनके स्टाइल और अंदाज की चर्चा हमेशा होती रहती है। हाल ही में अभय देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो एक पार्टी में डीजे बने नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अभय देओल अपनी फिल्म ‘देव डी’ वाले बेफिक्र और बिंदास अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
डीजे की भूमिका में नजर आए अभय
हाल ही में गुड़गांव में एक खास पार्टी आयोजित की गई, जिसमें एक्टर अभय देओल अचानक से डीजे बन गए। वहां मौजूद लोग तब हैरान रह गए जब अभय ने माइक नहीं, बल्कि डीजे का सेटअप संभाल लिया और एक के बाद एक शानदार गाने बजाकर पार्टी का माहौल बना दिया। कैजुअल टीशर्ट और पैंट्स में अभय पूरी तरह मस्ती के मूड में दिखे और पार्टी के माहौल में डूबे हुए नजर आए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इवेंट ऑर्गेनाइजर स्किलबॉक्स ने इस पार्टी का वीडियो 14 मई को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था। इस वीडियो के साथ कैप्शन भी काफी दिलचस्प था जिसमें लिखा गया – ‘पर्दे से उतरा स्टार और संगीत में डूबा। ये कोई परफॉर्मेंस नहीं, एक मौजूदगी थी।’ वायरल हो रहे वीडियो के साथ-साथ इस कैप्शन ने काफी ध्यान खींचा।
2 साल ने नहीं आया कोई प्रोजेक्ट
अभय देओल लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। हालांकि, उन्होंने नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ में दमदार अभिनय किया था, जो उपहार सिनेमा हादसे पर बेस्ड थी। ये सीरीज साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस सीरीज में अभय की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था, लेकिन अब वो फिर से किसी बड़े प्रोजेक्ट में नहीं दिखे हैं। उनके फैन्स उन्हें मिस कर रहे हैं और अब ये डीजे वाली क्लिप उनके फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रही है।