एक्ट्रेस की बेटी होने के बावजूद अलाया को करना पड़ा संघर्ष, कई बार रातों को रोईं

आलाया फर्नीचरवाला ने जबसे बॉलीवुड में कदम रखा है, तब से उन्होंने कड़ी मेहमत से अपना रास्ता बनाया है। अदाकारी को लेकर उनके अंदर जुनून है। उनकी फिल्मों में कई दिलचस्प कहानियां हैं जो इस बात की तरफ इशारा करती हैं कि उन्होंने कभी अपने आपको पूर्वानुमान तक सीमित नहीं रखा। हालांकि उनकी कामयाबी का रास्ता इतना आसान नहीं था। फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बावदूद उन्होंने अपने हिस्से का संघर्ष किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस पर खुलकर बात भी की है।

अलाया ने महीने में 10-10 ऑडिशन दिए
अलाया के हवाले से बॉलीवुड बबल ने लिखा है “जब भी कोई ऑडिशन होता था तो ऐसा नहीं था कि कोई मुझे सीधे आकर फिल्म दे देता था। मैं कई बार कई लोगों से मिलती, लेकिन कई बार उन बैठकों का कोई नतीजा नहीं निकलता था। मैंने अपने हिस्से का संघर्ष किया है। कई बार मैं रातों को रोती थी। मैंने एक-एक महीने में 10-10 ऑडिशन दिए और रिजेक्ट हुई। कई बार मैं बहुत तैयारी करती थी और आखिरी वक्त में रिजेक्ट हो जाती थी। कई बार ऐसा भी वक्त आया जब मुझे बाहर कर दिया गया और मेरी जगह पर किसी और को रखा गया। ये यात्रा बहुत अलग थी।”

जबरदस्त रही अलाया की डेब्यू फिल्म
बहुत सारी दिक्कतों का सामना करने के बावजूद आलाया फर्नीचरवाला ने ‘जवानी जानेमन’ में जबरदस्त डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हर अगली फिल्म में स्क्रीन पर एकदम सही दिखने के लिए उन्होंने अपने काम में सुधार किया और एक्टिंग को बेहतर किया। चाहे वह ‘फ्रेड्ड’ में रोमांचक शैली हो या फिर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में एक्शन हो, अलाया ने हर फिल्म में बंधनों को आसानी से तोड़ा है। उनके काम को देखते हुए फैंस उन्हें दोबारा स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।

कौन हैं अलाया फर्नीचरवाला?
अलाया फर्नीचरवाला अमेरिकन एक्ट्रेस हैं। वह हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल में नजर आती हैं। वह अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी हैं। उन्होंने ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड से डेब्यू किया। इसके बाद वह ‘अलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत’ और ‘श्रीकांत’ जैसी फिल्मों में काम किया। उन्हें बेस्ट डेब्यू के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है।

Related Articles

Back to top button