एक ओवरलोड ट्रक, तीन नंबर प्लेट, कागज भी नहीं, कंडक्टर चाबियां लेकर फरार

अलीगढ़: फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ओवरलोड गाड़ियां सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं, लेकिन परिवहन और खनन विभाग की नींद नहीं खुल रही। 6 नवंबर को संभल से मोरंग लेकर अलीगढ़ आ रहे ओवरलोड ट्रक को ट्रांसपोर्टरों ने पकड़ लिया। ट्रक पर तीन नंबर प्लेट लगी मिलीं तथा ट्रक के कागज भी नहीं थे। पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है।

ट्रांसपोर्टर हरवीर चौधरी ने बताया कि बुधवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे संभल के नंबर का एक ट्रक अनूपशहर रोड स्थित धर्मकांटे पर तुलाई कराने के बाद बरौला की तरफ बढ़ा। इसी दौरान बाइक पर चल रहे एक ट्रांसपोर्टर को टक्कर मारकर ट्रक भागने लगा। ट्रांसपोर्टर ने अन्य ट्रांसपोर्टरों को सूचना देकर उस ट्रक को थाना बन्नादेवी क्षेत्र में बरौला पुल के नीचे पकड़ लिया।

ट्रांसपोर्टरों ने जब उससे कागज मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। दबाव बढ़ने पर उसने कागज दिखाए तो पता चला कि ट्रक पर फिटनेस, टैक्स और परमिट नहीं था। रॉयल्टी भी किसी अन्य गाड़ी की मिली। ट्रक पर तीन अलग-अलग नंबर प्लेट मिलीं। 42 टन क्षमता वाले 14 टायरा ट्रक का वजन 55 टन था।

ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि सूचना देने के बाद भी परिवहन विभाग और खनन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं आए, लेकिन थाना बन्नादेवी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख कंडक्टर ट्रक की चाबियां लेकर भाग गया, लेकिन पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। पुलिस ट्रक को थाने ले गई। थाना प्रभारी बन्नादेवी ने बताया कि ट्रक पर सबसे पहले यूपी 38 टी 3800 नंबर की प्लेट, उसके पीछे यूपी 38 टी 3508 और इसके बाद यूपी 38 टी 3321 नंबर की प्लेट लगी थी।

Related Articles

Back to top button