ऑपरेशन सिंदूर के बाद लाहौर में धमाके जैसी आवाज की खबर, हाई अलर्ट पर पाकिस्तान

पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज लाहौर में धमाके जैसी आवाज सुने जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाल्टन एयरपोर्ट के पास कई विस्फोट की आवाजें सुनी गईं। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी जांच एजेंसियां धमाके की वजह जानने में जुटी हैं। लाहौर में यह धमाके की आवाज ऐसे समय सुनी गई है, जब बुधवार तड़के ही भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इसे लेकर पूरे पाकिस्तान में हाई अलर्ट है।

भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की बात कही है। हालांकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने एक बयान में कहा है कि अगर भारत पीछे हटता है तो पाकिस्तान भी पीछे हटने के लिए तैयार है। इस बयान से साफ है कि पाकिस्तान डरा हुआ है और वह खुद चाहता है कि भारत के साथ उसका संघर्ष न बढ़े। पूरे हालात पर भारत सरकार और सुरक्षाबलों की नजर है।

भारतीय सेना ने आधिकारिक तस्वीरें-वीडियो जारी कर दिखाई तबाही
बता दें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिन नौ ठिकानों पर हमला किया है, उसकी आधिकारिक तस्वीरें भी जारी की गई हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना की महिला अधिकारियों- विंग कमांडर व्योमिका और कर्नल सोफिया ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीओजेके में पांच आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए हैं, जबकि चार आतंकी ठिकाने ऐसे हैं जो पाकिस्तानी सीमा के भीतर हैं। खास बात ये है कि मुरीदके में लश्कर के मुख्यालय- मरकज-तैय्यबा पर एक के बाद एक चार मिसाइलें दागी गईं।

Related Articles

Back to top button