कनाडा में लगातार घट रही भारतीय छात्रों की संख्या, जारी परमिट की संख्या में आई 31 प्रतिशत की गिरावट

कनाडा लगातार भारतीय छात्रों को जारी वीजा परमिट की संख्या में कमी कर रहा है। कनाडा सरकार के इमीग्रेशन रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) विभाग ने नए आंकड़े जारी किए हैं, जिनके मुताबिक साल 2025 की पहली तिमाही में सिर्फ 30,640 भारतीय छात्रों को परमिट जारी किए गए। पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले में कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों में 31 प्रतिशत की कमी आई है। साल 2024 की पहली तिमाही में 44,295 भारतीय छात्रों को परमिट जारी किया गया था।

कनाडा सरकार लगातार कम कर रही विदेशी छात्रों की संख्या
दरअसल कनाडा सरकार विदेशों से कनाडा पढ़ने आने वाले छात्रों की संख्या को नियंत्रित करना चाहती है। साल 2023 में कनाडा ने 6,81,155 विदेशी छात्रों को वीजा जारी किए थे, जिनमें से 2,78,045 भारतीय छात्रों को वीजा दिए गए थे, लेकिन उसके बाद से भारतीय छात्रों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। साल 2024 में कनाडा ने कुल 5,16,275 विदेशी छात्रों को वीजा जारी किए थे, जिनमें भारतीय छात्रों को जारी वीजा की संख्या 1,88,465 थी। कनाडा में रिकॉर्ड अप्रवासन और इसके चलते वहां घरों की कीमत में इजाफे और स्वास्थ्य एवं परिवहन पर बढ़ते दबाव के चलते कनाडा सरकार ने विदेशी छात्रों को जारी वीजा परमिट में कटौती का फैसला किया।

2028 तक कुल जनसंख्या का 5 प्रतिशत ही होंगे अस्थायी नागरिक
कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा है कि साल 2028 तक कनाडा में अस्थायी नागरिकों की, जिनमें छात्र, विदेशी कामगार शामिल हैं, उनकी संख्या देश की कुल जनसंख्या के पांच प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगी। इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कनाडा सरकार विदेशी छात्रों को जारी परमिट की संख्या में लगातार कटौती कर रही है। साल 2025 में कनाडा सरकार सिर्फ 4,37,000 विदेशी छात्रों को ही परमिट जारी करेगी और अगले साल इसमें और कटौती हो सकती है।

Related Articles

Back to top button