कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट पर नौ करोड़ का गृहकर बकाया, नगर निगम में सीज किया बैंक खाता

लखनऊ: गृहकर बकाएदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने मंगलवार को कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट का बैंक खाता सीज कर दिया। यह कार्रवाई 9.02 करोड़ रुपये गृहकर बकाए को लेकर की गई है।

चालू वित्तीय वर्ष में नगर निगम ने 700 करोड़ रुपये गृहकर वसूली का लक्ष्य रखा है। जिसमें अब तक 442 करोड़ रुपये गृहकर ही वसूल किया जा सका है जबकि चालू वित्तीय वर्ष में अब महज 13 दिन बचे हैं। ऐसे में अब नगर निगम प्रशासन ने गृहकर के बड़े बकाएदारों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। जिसको लेकर ही नगर निगम जेान आठ की टीम ने मंगलवार को कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट का बैंक खाता सीज कर दिया।

जोनल अधिकारी जोन आठ अजीत राय ने बताया कि खाता सीज करने से पहले अस्पताल प्रबंधन को पूरा मौका दिया गया। एक साल से बकाया टैक्स की वसूली को लेकर प्रयास किए जा रहे थे। बिल और नोटिस भी जारी की गई। उसके बाद भी जब टैक्स जमा नहीं तब कैंसर इंस्टीट्यूट का स्टेट बैंक की एसजीपीजीआई शाखा का बैंक खाता सीज कर दिया गया। अब यह तभी खेाला जाएगा जब अस्पताल प्रबंधन बकाया टैक्स जमा करेगा।

बीस दिन से सील है आवास विकास के अवध शिल्प ग्राम ऑडिटोरियम का खाता
जेानल अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि करीब 20 दिन पहले आवास विकास परिषद के अवध शिल्प ग्राम ऑडिटोरियम का बैंक खाता सीज किया गया था। उस पर 1.61 करोड़ रुपये गृहकर बकाया है। खाता सीज होने के बाद अब आवास विकास परिषद ने सत्यापन को लेकर टीम बनाई है और यह वादा भी किया है कि 31 मार्च से पहले टैक्स जमा कर दिया जाएगा। जब तक टैक्स जमा नहीं होगा खाता नहीं खेाला जाएगा।

Related Articles

Back to top button