कहीं आप तो नहीं खा रहे नकली सॉस… बरेली में हिस्ट्रीशीटर चला रहा था फैक्टरी, यहां होती थी सप्लाई

बरेली: बरेली के गंगापुर में हिस्ट्रीशीटर अपने बेटे के नाम से नकली सॉस बनाने की फैक्टरी चला रहा था। एसपी सिटी मानुष पारीक के नेतृत्व में बारादरी थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार रात जुआरियों की तलाश में दबिश दी तो इसका खुलासा हुआ। मौके से भारी मात्रा में नकली सॉस और केमिकल पकड़ा गया। इस मामले में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश की ओर से बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामला रंजीत के खिलाफ दर्ज हुआ है, जिसे नंदनी फूड प्रोडक्ट का मालिक बताया गया है। रंजीत बारादरी थाने के हिस्ट्रीशीटर चंद्रमान का बेटा है। पुलिस चंद्रमान की भी तलाश कर रही है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगापुर में एक जगह जुआ और सट्टा कराया जा रहा है। बारादरी थाने की टीम ने मौके पर दबिश दी जुआरियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर चंद्रमान भी भाग निकला। उसका पीछा करते हुए पुलिस गोदाम तक पहुंची। वहां अवैध फैक्टरी संचालित हो रही थी। वहां टोमैटो सॉस, ग्रीन चिली सॉस, सिरका, सोया सॉस बनाए जा रहे थे।
नंदिनी नाम से मिले फैक्टरी के कागजात
देर रात में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अवैध फैक्टरी में पहुंचे और सैंपल लिए। तलाशी में वहां कुछ कागजात मिले। इन पर रंजीत के नाम से नंदिनी फूड प्रोडक्ट नाम की इस फर्म का संचालन दिखाया गया है। शुक्रवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।