केंद्र सरकार ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक, सेना की कार्रवाई समेत कई मुद्दों पर होगा मंथन

नई दिल्ली : भारत के रक्षा बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सटीक हमले किए हैं। इन हमलों का मकसद पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेना था। इसके बाद केंद्र सरकार ने सभी राजनीतिक दलों को जानकारी देने के लिए गुरुवार, 8 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 11 बजे संसद भवन के पुस्तकालय भवन में होगी।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘सरकार ने 8 मई, 2025 को सुबह 11 बजे संसद पुस्तकालय भवन के कमेटी रूम G-074 में सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है।’
कांग्रेस ने कार्यसमिति की आपात बैठक
वहीं इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने भी अपने वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुलाई थी। जिसे लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि यह बैठक मौजूदा सुरक्षा हालात पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सेना की बहादुरी को सलाम किया और कहा हम आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ खड़े हैं।