कैग रिपोर्ट से फिर केजरीवाल को घेरेगी भाजपा; आप की मांग- बिजली कटने पर हो चर्चा

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को एक बार फिर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर घमासान देखने को मिल सकता है। भाजपा जहां सदन में कैग की आठवीं रिपोर्ट पेश कर केजरीवाल को कटघरे में खड़ा करने की तैयारी कर चुकी है, वहीं आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती हुई है। इस पर विधानसभा में चर्चा होनी चाहिए।
दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि मंगलवार को सदन में कैग की आठवीं रिपोर्ट पेश की जाएगी। इस सत्र में यह छठवीं रिपोर्ट पेश की जाएगी, जबकि इसके पहले दो रिपोर्ट पेश की जा चुकी हैं। पिछली रिपोर्ट्स में भाजपा ने डीटीसी बसों के मामले में हुए कथित घोटाले को सामने लाने का दावा किया था।
बिजली कटौती पर हो चर्चा
आम आदमी पार्टी विधायक संजीव झा ने दिल्ली विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है कि बिजली कटौती पर चर्चा की जाए। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली में सरकार बदलने के बाद बिजली सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। हालांकि, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के इन आरोपों को खीझ मिटाने का तरीका बताया था।
उन्होंने कहा कि देश भर में भाजपा शासित अनेक शहरों में लगातार 24 घंटे की अबाधित बिजली सेवा दी जा रही है। दिल्ली में भी बिजली की पूरी सप्लाई है। दिल्ली सरकार ने इस बार गर्मी में बिजली की मांग में संभावित बढ़ोतरी को देखते हुए भी बिजली उपलब्धता अभी से सुनिश्चित करने के लिए कहा है। भाजपा नेता ने कहा कि इसके बाद भी बिजली कटौती को मुद्दा बनाने की कोशिश करना आम आदमी पार्टी की खीझ मिटाने की कोशिश है, इससे अधिक कुछ नहीं।