कैथ लैब में हृदय रोगियों को मिलेंगी सुविधाएं, छह बेड और बढ़े, डीएम कॉर्डियोलॉजी की बढ़ेंगी सीट
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के जेएन मेडिकल कॉलेज के कैथ लैब में सुविधाएं बढ़ गई हैं। कैथ लैब परिसर में अब 12 बिस्तर हो गए हैं। पहले यहां छह बिस्तर थे। डीएम कॉर्डियोलॉजी की दो सीट को बढ़ाकर पांच करने की कवायद शुरू हो गई है।
जेएन मेडिकल कॉलेज में वर्ष 1980 में कॉर्डियोलॉजी सेंटर को मोहम्मद अहमद ने शुरू किया था, जो स्वयं एक प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ थे। वर्ष 2016 से 2019 में प्रो. आसिफ हसन ने पीएमएसएसवाई योजना के तहत एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी शुरू की थी। कॉर्डियोलॉजी सेंटर में अब तक 14 हजार मरीजों का इलाज किया जा चुका है।
26 दिसंबर को कुलपति ने कैथ लैब में नए कैथ लैब स्टेप-डाउन वार्ड का शुभारंभ किया। विभाग के अध्यक्ष प्रो. आसिफ हसन ने कहा कि कैथ लैब से सीधे मरीज को छुट्टी करने की सुविधा मिलने से मुख्य सीसीयू पर बोझ काफी कम होगा। मौके पर प्रोफेसर वीना माहेश्वरी, कुलसचिव मोहम्मद इमरान, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. अमजद रिजवी, प्रो. मलिक अजहरुद्दीन, डॉ. रफी अनवर, डॉ. मोआज किदवई, प्रो. शाद अबकरी आदि मौजूद रहे।
कैथ लैब परिसर में 12 बिस्तर हो गए हैं। सेंटर में एक छत के नीचे हृदय संबंधी रोगों का उपचार हो, इसकी योजना है। स्वास्थ्य सेवा मानकों को बढ़ाने के उद्देश्य से डीएम सीट को सालाना दो से बढ़ाकर पांच करने की तैयारी है।