क्रिकेट के मैदान में एक और खिलाड़ी की मौत, साथी प्लेयर ने गर्दन पर मारा बैट

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर थाना अहार क्षेत्र के गांव रसूलपुर के मैदान में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में खिलाड़ी की बैट से वारकर हत्या कर दी। गंभीर हालत में परिजन खिलाड़ी को लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि गांव रसूलपुर निवासी 19 वर्षीय शक्ति भाटी रविवार की सुबह करीब 10 बजे गांव के एक स्कूल में साथियों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए गया था। इस दौरान आपस में कहासुनी हो गई। एक साथी ने उसकी गर्दन पर बैट मार दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया और साथियों ने जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने उपचार के लिए ऊंचागांव के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीईओ अनूपशहर सहित थाना नरसेना, अनूपशहर, जहांगीराबाद, खानपुर और अहार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स तैनात है।