घर के बाहर बेटा सीख रहा था कार, अचानक अनियंत्रित हुए वाहन ने पिता को राैंदा, अस्पताल में माैत

रामपुर:बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में घर के पास कार सीख रहा युवक नियंत्रण खो बैठा। कार की चपेट में आने से युवक के बुजुर्ग पिता नजीर अहमद (55) घायल हो गए। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बाद में परिजन बिना पुलिस कार्रवाई शव घर ले गए। घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खाैदलपुर नई बस्ती की है। गांव निवासी नजीर अहमद का बेटा सलमान शुक्रवार की शाम करीब सात बजे अपने घर के पास कार सीख रहा था।

ग्रामीणों के मुताबिक कार सीखने के दौरान अचानक उसकी कार अनियंत्रित हो गई और घर के बाहर कुर्सी पर बैठे सलमान के बुजुर्ग पिता नजीर अहमद कार की चपेट में आ गए। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें तुरंत सीएचसी ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने मामले की जानकारी से इनकार किया।

बालक की उपचार के दौरान मौत
सड़क हादसे में घायल नगर निवासी नईम आजाद के बेटे मोहम्मद अजमल (9) की उपचार के दाैरान माैत हो गई। बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे शाहबाद-बिलारी मार्ग स्थित अपने घर के बाहर बालक सड़क पार कर रहा था। शाहबाद की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने मोहम्मद अजमल को टक्कर मार दी।

हादसे में मोहम्मद अजमल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को परिजनों ने नगर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे गंभीर हालत में मुरादाबाद रेफर किया गया। देर रात मुरादाबाद में उपचार के दौरान मोहम्मद अजमल ने दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button