ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत और दो घायल; परिजनों में मचा कोहराम

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी में भरगवां गांव के नजदीक ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर की बाइक में टक्कर लग गई। हादसे में बाइक पर सवार युवक और उसके सात वर्षीय बेटे की मौत हो गई। जबकि दो रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों एक ही बाइक पर सवार थे।

चौक कोतवाली के मोहल्ला मौजमपुर निवासी राजीव गुप्ता (32वर्ष) अपने सात साल के बेटे श्रेयस के साथ बृहस्पतिवार रात सेहरामऊ दक्षिणी के भरगवा में शादी में शामिल होने के लिए गए थे। वहां उनके रिश्तेदार हरदोई जिले के पाली के रहने वाले अभिषेक और रामदेव मिल गए।

रात करीब साढ़े 11 बजे चारों एक बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक में टक्कर लग गई। हादसे में राजीव और उनके बेटे की मौत हो गई। जबकि दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया

Related Articles

Back to top button