दिलजीत दोसांझ ने शेयर की मेट गाला की बीटीएस वीडियो, कहा- शकीरा की वजह से हुए लेट

पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में मेट गाला में शिरकत की। वह पगड़ी पहनकर मेट गाला में शामिल होने वाले पहले भारतीय बन गए। अब दिलजीत ने मेट गाला कार्यक्रम से एक एक बीटीएस वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में अभिनेता ने दिखाया है कि आखिर उनका लुक कैसे तैयार हुआ?

फैशन डिजाइनर ने की तारीफ
बीटीएस वीडियो में दिलजीत दोसांझ अपने नेपाली-अमेरिकी फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग से मुलाकात करते हुए दिखाई देते हैं। जब वह पहली बार ड्रेस देखते हैं तो वह काफी उत्साहित हो जाते हैं। अभिनेता बताते हैं कि उनकी टोपी के पीछे लिखी पंजाबी वर्णमाला उनकी पोशाक का ‘हाइलाइट’ है। गायक की प्रशंसा करते हुए फैशन डिजाइनर प्रबल कहते हैं, ‘मुझे उनका काम पसंद है। वह सबसे बड़े भारतीय सितारों में से एक हैं, जो अपनी पहचान से समझौता किए बिना पश्चिमी दुनिया में छाए हुए हैं। वह अपनी पहचान के प्रति सच्चे हैं। मेरे सभी दोस्त उन्हें पसंद करते हैं।’ इसके बाद दिलजीत कहते हैं, ‘हमारी ड्रेस सबसे अच्छी होने वाली है।’

मस्ती करते हुए नजर आए दिलजीत
वीडियो में दिलजीत दोसांझ खूब मस्ती करते हुए भी दिखाई देते हैं। वह कैमरे के सामने अपने फोन पर 11:11 का साइन भी दिखाते हैं। अगले क्लिप में दिलजीत दोसांझ तैयार होते हुए भी नजर आते हैं। महाराजा से प्रेरित ड्रेस के साथ दिलजीत आभूषण पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। दिलजीत ने मेट गाला में हाथीदांत शेरवानी से प्रेरित सूट पहनकर पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Back to top button