नगीना सांसद चंद्रशेखर ने मेरठ से भरी हुंकार…; बोले- 2027 में 15 साल का सूखा खत्म कर दो!

मेरठ: भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को मेरठ के मवाना में हुंकार भरी। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘2027 में 15 साल के सूखे को प्रदेश से खत्म कर दो!’
जूनियर हाई स्कूल के पास मैदान में आयोजित संविधान बचाओ सम्मेलन, स्वागत एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी भीड़ को देखकर उन्होंने कहा, जो जनसैलाब मेरे साथ है, मैं अपने खून का आखिरी कतरा भी देकर समाज के इस कर्ज को चुकाऊंगा।’ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मेरठ को क्रांति की धरती कहा जाता है, इसलिए उन्होंने यही से बदलाव की शुरुआत करने का फैसला किया है।
उन्होंने मंच से साफ कहा कि जहां हमारी समाज की बारातें रोकी जाती हैं, वहीं से परिवर्तन की शुरुआत होगी। उन्होंने कोतवाल धनसिंह गुर्जर और मातादीन वाल्मीकि जैसे क्रांतिकारियों का जिक्र करते हुए उनके योगदान को इतिहास से मिटाने की कोशिशों का विरोध किया और कोतवाल धनपाल सिंह गुर्जर को भारत रत्न देने की मांग की। साथ ही गुर्जर रेजिमेंट को बहाल करने की भी आवाज उठाई।
भीम आर्मी प्रमुख ने अपने ऊपर 2017 में की गई कार्रवाई की याद दिलाते हुए कहा, आज ही के दिन मेरा एनकाउंटर कराने की कोशिश हुई थी। लेकिन आपके प्यार और समर्थन ने मेरे हाथ मज़बूत कर दिए।