नाबालिग दोस्त स्कूटी से कर रहे थे स्टंट, एसयूवी से हुई टक्कर… दोनों की मौत; हिरासत में बैंक अधिकारी

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ के पारा में रविवार को आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर खाला बाजार के बुलाकी अड्डा निवासी पीयूष गहलोत (15) दोस्त आयुष (17) के साथ स्कूटी से स्टंट कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार स्कूटी सामने से आ रही एसयूवी से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों दोस्तों की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने एसयूवी चला रहे बैंक अधिकारी को हिरासत में लिया है।

बताया गया कि पीयूष गहलोत कक्षा सात के छात्र थे। वह रविवार की दोपहर स्कूटी से मोहल्ले में रहने वाले सेल्समैन दोस्त आयुष के साथ घर में बाहर नहाने की बात कहकर निकले थे। स्कूटी बिना हेलमेट के आयुष चला रहे थे। दोनों दोपहर 2:30 बजे आगरा एक्सप्रेसवे पर मौदा मोड़ के पास स्टंट कर रहे थे। इस बीच अचानक स्कूटी से आयुष का नियंत्रण खो गया। इसके बाद स्कूटी जीरो प्वाइंट की ओर से आ रही एसयूवी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों दोस्त उछलकर दूर जा गिरे। जबकि, स्कूटी अलग जा गिरी।

हादसा देख कांप उठी रूह
हादसा देख वहां से गुजर रहे लोगों की रूह कांप ऊठी। लोगों ने एसयूवी चालक को पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। यहां पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक, एसयूवी चालक दिल्ली में बैंक में कार्यरत है। वह परिवार के साथ लखनऊ आ रहा था।

शव देख मच गया कोहराम
आयुष के परिवार में पिता रवि कुमार सिंह, मां देविका और बड़ा भाई ऋषभ गहलोत है। पीयूष के परिवार में उनकी मां, पिता और दो भाई हैं। हादसे में दोनों की हुई की जानकारी मिलते ही उनके घरों में मातम छा गया। आनन-फानन दोनों के परिजन अस्पताल मच गया। वहां कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Related Articles

Back to top button