नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेत्री ने कहा-अभिषेक ने बेस्ट रोल किया, जानिए कौन है ये कलाकार

फिल्म आई वांट टू टॉक भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई अच्छा कलेक्शन ना कर रही हो लेकिन एक अभिनेता के तौर पर अभिषेक का अभिनय बॉलीवुड से जुड़े लोगों को और आलोचकों को भी पसंद आ रहा है। कुछ समय पहले निर्देशक इम्तियाज अली ने अभिषेक के काम को इस फिल्म में बेहतरीन बताया। हाल ही में बॉलीवुड की ही एक नामी कलाकार ने भी अभिषेक बच्चन के अभिनय की तारीफ की। कौन ही ये अदाकारा जानिए।

इंस्टाग्राम के जरिए तारीफ की
बॉलीवुड की नामी अदाकारा और कई फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी शबाना आजमी ने अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की। यह तारीफ उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की है। उन्होंने अभिषेक के अभिनय को इस फिल्म में उनके करियर का बेस्ट काम बताया है। शबाना अपनी पोस्ट में लिखती हैं, ‘शुजीत सरकार की आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन का अभिनय उनके करियर का बेस्ट काम है। सच्चाई के साथ कहूं तो मैंने महसूस किया है कि उन्होंने खुद को किरदार में पूरी तरह से ढाल लिया।’ आखिर में शबाना अभिषेक को ‘शाबाश’ लिखती हैं। इस तरह से शबाना ने अभिषेक की बतौर कलाकार पीठ थपथपाई। अभिषेक के लिए भी यह तारीफ काफी मायने रखती है।

पिता अमिताभ ने कई बार सराहा
फिल्म आई वांट टू टॉक में अभिषेक अभिनय से सदी के महानायक और उनके पिता अमिताभ बच्चन भी काफी गदगद हैं। उन्होंने पिछले दिनों अपने एक्स (पूर्व में ट्विवटर) अकाउंट से कई बार अभिषेक की तारीफ की। उन्होंने अभिषेक को एक वर्सटाइल एक्टर बताया।

कॉमेडी में जमाएंगे रंग
अगले साल अभिषेक बच्चन कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का आखिरी शूटिंग शेड्यूल पूरा हुआ है। इस बात की जानकारी अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी थी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और रितेश भी हैं। इन दोनों के साथ पहले भी अभिषेक ने हाउसफुल 3 की थी। फिल्म में तीनों ने मिलकर काफी अच्छी कॉमेडी की। फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर चली थी।

Related Articles

Back to top button