पड़ोसी के साथ गई पत्नी..लाैटने पर किया ऐसा कांड, फंदे से लटकी मिली पति की लाश

एटा: एटा के जलेसर में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। होली के दूसरे दिन 16 मार्च की सुबह उसका शव मकान के पास एक पेड़ से लटका मिला था। मृतक के भाई ने आठ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस के अनुसार मोहल्ला सादात निवासी दीपक की पत्नी निशा का पड़ोस के युवक करन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रोक-टोक होने पर निशा जनवरी माह में करन के साथ घर छोड़कर चली गई जो 13 मार्च काे वापस तो आई, लेकिन दीपक के घर आने की बजाए करन के घर रुक गई। दीपक निशा से मिलने वहां पहुंचा। इस पर करन, मनोज, अजय, भोला, योगेश और दीपक के साढ़ू विपिन आदि ने होली के बाद बैठकर बात करने को कहा। अगले दिन 14 मार्च को होली थी।

दीपक के भाई लवकुश ने बताया था कि 15 मार्च की रात 9:30 बजे अजय और मनोज उसके घर आए और दीपक को बात करने को साथ चलने को कहा। बताया कि करन के घर पर तुम्हारी पत्नी निशा, उसकी बहन संगीता और बहनोई विपिन मौजूद हैं। इस पर दीपक उनके साथ चला गया। लवकुश ने बताया कि काफी देर होने पर वह करन के घर पहुंचा तो उसे बताया कि बातचीत चल रही है। इस पर वह वापस घर आ गया। आधी रात के बाद वह सो गया।

Related Articles

Back to top button