पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की अस्थियां संगम में विसर्जित, प्रयागराज पहुंचा परिवार

प्रयागराज:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी की अस्थियां शनिवार को संगम में प्रवाहित की गईं। पत्नी एशान्या द्विवेदी परिजनों के साथ अस्थि कलश लेकर प्रयागराज पहुंचीं। यहां पर विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुभम द्विवेदी की अस्थियां संगम में विसर्जित की गईं।

 

पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी का अस्थि कलश परिवार जनों के साथ प्रयागराज संगम में विसर्जित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन ने कहा कि आतंकवाद का सफाया हो और शुभम द्विवेदी को शहीद का दर्जा मिले। कांग्रेस नेता विनय पांडेय और लल्लन पटेल ने कहा कि आतंकवाद हिंदुस्तान के लिए नासूर बन गया है। पाकिस्तान को इसका करारा जवाब मिलना चाहिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से लल्लन पटेल, विनय पांडेय, अब्दुल कलाम आजाद, श्वेता श्रीवास्तव, चंद्र विशाल, बृजेश सिंह, इरशाद उल्ला, अभिषेक शुक्ला उपस्थित रहे।

22 अप्रैल को हुआ था हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी मौत हो गई थी। आतंकियों ने लोगों से उनका नाम और धर्म पूछकर उन्हें गोलियां मारी थीं। आतंकियों ने कई पुरुषों के कपड़े भी उतरवाए थे। प्राइवेट पार्ट देखकर हमला किया था।

हमले में जान गंवाने वाले कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की अस्थि कलश यात्रा शनिवार को निकाली गई। 26 वर्षीय शुभम अपनी नई विवाहिता पत्नी आशान्या, माता-पिता, बहन, बहनोई और ससुराल के रिश्तेदारों के साथ पहलगाम घूमने गए थे। इस दौरान वे आतंकी हमले का शिकार हो गए। इस हमले में कुल 26 लोगों की जान गई थी।

Related Articles

Back to top button