पाकिस्तान के पंजाब में आपातकाल, संसद को संबोधित करेंगे शहबाज; 48 घंटे के लिए एयरस्पेस बंद

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को आपातकाल घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और अस्पतालों में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले और भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।

26 की मौत, 46 लोग घायल- पाक सेना का दावा
वहीं पाकिस्तान सेना के अनुसार, भारतीय मिसाइल हमलों में अब तक कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है और 46 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये हमले आधी रात के बाद पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कई शहरों पर किए गए।

पंजाब की मुख्यमंत्री ने आपातकाल का किया एलान
पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पूरे पंजाब में आपातकाल लागू करने की घोषणा की है। एक सरकारी बयान में कहा गया कि पंजाब पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों की छुट्टियां तुरंत रद्द कर दी गई हैं और उन्हें ड्यूटी पर वापस बुलाया गया है। जिला प्रशासन को भी पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button