पीएम मोदी की पत्नी जसोदा बेन ने महाकुंभ के आयोजन को बताया ऐतिहासिक, कहा- संगम स्नान की थी इच्छा

मंडी धनाैरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन ने प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ मेले को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या और प्रदेश सरकार के उपलब्ध कराई गई सुविधाओं ने पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज जाकर संगम में स्नान करने की उनकी इच्छा है।
उम्र के तकाजे व भीड़ के कारण वह महाकुंभ में स्नान करने नहीं जा सकी। वह रविवार को क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर लोहड्डा निवासी दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल अंकित यादव की बेटी यति के जन्मदिन पर आशीर्वाद देने आई थी। जसोदा बेन ने अपने सहायक के माध्यम से मीडिया के लोगों से बेहद संक्षिप्त बात की।
राजनीति से संबंधित सवाल पर उन्होंने पहले ही जवाब देने से मना कर दिया गया था। महाकुंभ के आयोजन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। प्रदेश सरकार ने इतने बड़ा आयोजन कर पूरी दुनिया को क्राउड मैनेजमेंट व स्नानार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का अध्ययन करने के लिए एक चैप्टर दिया है।
उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री स्वयं महाकुंभ में स्नान करने गए, आप क्यों नहीं गई। उन्होंने कहा कि अस्वस्थता व प्रशासनिक दिक्कतों को देखते हुए वह महाकुंभ नहीं गई। प्रयागराज जाकर संगम में स्नान करने की उनकी इच्छा है। इससे पहले जसोदा बेन का गांव पहुचने पर अंकित यादव के परिजनों ने स्वागत किया।