पुरुष या महिला किसे कैंसर का खतरा अधिक, अध्ययन में सामने आई बड़ी जानकारी; बच्चों में भी जोखिम
कैंसर वैश्विक स्तर पर मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। हर साल इस रोग के कारण लाखों लोगों की मौत हो जाती है। पुरुष-महिला हों या फिर बच्चे, सभी उम्र और लिंग के लोगों में कैंसर के मामले देखे जा रहे हैं। महिलाओं में ब्रेस्ट, सर्वाइकल और ओवेरियन कैंसर जबकि पुरुषों में प्रोस्टेट, लंग्स और माउथ कैंसर के मामले और इसके कारण मौत का खतरा सबसे अधिक देखा जाता रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, कैंसर किसी को भी हो सकता है, यही कारण है कि सभी लोगों को इससे बचाव के लिए निरंतर प्रयास करते रहना जरूरी है। वहीं जिन लोगों के परिवार में पहले से किसी को कैंसर की समस्या रही है उन्हें और भी सतर्कता बरतनी चाहिए।
अध्ययनों की रिपोर्ट बताती है कि बच्चे भी कैंसर की चपेट में आ सकते हैं। ल्यूकोमिया, ब्रेन और स्पाइनल कैंसर बच्चों में देखा जाने वाला सबसे आम प्रकार का कैंसर है। दुनियाभर में कैंसर के खतरे बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों के मन में एक सवाल बार-बार खड़ा होता है कि पुरुष या महिला किसे कैंसर का खतरा सबसे अधिक होता है?
महिलाओं में कैंसर का खतरा अधिक
कैंसर के मामलों को लेकर सामने आई एक रिपोर्ट से पता चलता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं इस गंभीर रोग का शिकार अधिक हो रही हैं। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ने एक रिपोर्ट में बताया कि 49 वर्ष या उससे कम आयु की 17 में से 1 महिला को कैंसर होने का खतरा रहता है। वहीं पुरुषों में ये दर 29 में से एक है। कैंसर रोग विशेषज्ञ कहते हैं जैसे-जैसी आपकी उम्र बढ़ती जाती है इस गंभीर रोग का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
कैंसर की मृ्त्युदर में आई कमी
अध्ययन की रिपोर्ट बताती है कि मेडिकल क्षेत्र में नवाचार और कारगर इलाज-दवाओं के विकास के चलते कैंसर से होने वाली मौतों की दर जरूर कम हुई है पर अब भी ये बड़ा जोखिम बना हुआ है। इस रिपोर्ट में जिक्र मिलता है कि कैंसर से जुड़ी मौतों में 1991 और 2022 के बीच 34% की गिरावट हुई है।