फडणवीस के मंत्री शिरसाट को आयकर का नोटिस, 2019 से 2024 के बीच संपत्ति में वृद्धि पर मांगा जवाब

मुंबई:महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने गुरुवार को कहा कि उन्हें आयकर विभाग से एक नोटिस मिला है। नोटिस में 2019 और 2024 के विधानसभा चुनावों के बीच उनकी संपत्ति में हुई वृद्धि के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। औरंगाबाद (पश्चिम) से विधायक और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना नेता ने विधानमंडल परिसर के बाहर पत्रकारों को बताया कि शिंदे के बेटे कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे को भी एक नोटिस मिला है। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए कहा कि उन्हें श्रीकांत शिंदे को कोई आयकर नोटिस मिलने की कोई जानकारी नहीं थी।
‘कुछ भी गलत नहीं हुआ है’
शिरसाट से पत्रकारों ने एक वायरल वीडियो के बारे में पूछा जिसमें वे आयकर नोटिस के बारे में बात करते सुनाई दे रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ आयकर विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मुझे नोटिस जारी किया गया था। मुझे बुधवार को जवाब देना था, लेकिन मैंने और समय मांगा। मैं उचित जवाब दूंगा। कुछ भी गलत नहीं हुआ है।’
घोषित संपत्ति में हुई वृद्धि के बारे में स्पष्टीकरण मांगा
उन्होंने कहा कि यह नोटिस दो चुनावों के बीच उनकी घोषित संपत्ति में हुई वृद्धि के बारे में है। मंत्री ने आगे कहा, ‘लोग सोचते हैं कि नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। ऐसा नहीं है। मैं कानूनी तौर पर नोटिस का जवाब दूंगा।’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपने खिलाफ किसी साजिश का संदेह है? शिरसाट ने कहा, ‘कुछ लोगों ने शिकायत की और आयकर विभाग ने संज्ञान लिया। व्यवस्था अपना काम कर रही है और मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। मैं किसी दबाव में नहीं हूं।’
‘शिंदे को नोटिस जारी किया है या नहीं? जानकारी नहीं’
शिवसेना नेता ने कहा, ‘मुझे एक नोटिस मिला है और श्रीकांत शिंदे को भी आयकर विभाग से एक नोटिस मिला है।’ लगभग 20 मिनट बाद वापस आकर उन्होंने दावा किया कि उनको गलत समझा गया, उन्होंने किसी और परिपेक्ष्य में वो बात कही थी। शिरसाट ने कहा, ‘मैं यहां मुझे जारी किए गए आयकर नोटिस के बारे में जानकारी देने आया था। किसी ने मुझसे एक अहम सवाल पूछा कि क्या श्रीकांत शिंदे को भी नोटिस मिला है और क्या यह राजनीतिक बदले की भावना का हिस्सा है। हालांकि, मैंने जब जवाब दिया तो लोगों को लगा कि मैं शिंदे को नोटिस मिलने की जानकारी दे रहा हूं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि आयकर विभाग ने शिंदे को नोटिस जारी किया है या नहीं।’