बदमाशों के साथ मुठभेड़, पैर में लगी गोली, ताला कारोबारी के घर लूट करने वाले दो आरोपी दबोचे

अलीगढ़:ताला कारोबारी के घर में पत्नी को बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। तीन अन्य बदमाश फरार हैं। दबोचे गए बदमाशों से जेवरात और नकदी बरामद हुई है।
23 मई को सुबह 4 बजे मथुरा हाईवे पुल के नीचे कोतवाली पुलिस चैकिंग कर रही थी। एक लाल गाड़ी संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो उसने गति बढ़ा दी। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। गाड़ी मिट्टी में धंस गई। उसमें से दो बदमाश निकल कर भागे और पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों को मलखान सिंह जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से मेडिकल रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ में दबोचे गए बदमाश गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर हैं। अन्य फरार तीन साथियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जारी है।