बांग्लादेश में तख्ता पलट की तैयारी? सेना प्रमुख ने बुलाई आपात बैठक, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा

बांग्लादेश में जल्द ही वहां की सेना मोहम्मद यूनुस की सरकार को सत्ता से हटाकर तख्ता पलट करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बांग्लादेशी सेना के प्रमुख वकर उज जमां ने सोमवार को सेना के शीर्ष अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई। जिससे संकेत मिल रहे हैं कि अस्थिरता के दौर से गुजर रहे बांग्लादेश में आने वाले दिनों में कुछ बड़ा हो सकता है।

मोहम्मद यूनुस की सरकार से खुश नहीं बांग्लादेश की जनता
इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में उक्त दावा किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेशी सेना प्रमुख द्वारा बुलाई गई बैठक में पांच लेफ्टिनेंट जनरल, आठ मेजर जनरल, स्वतंत्र ब्रिगेड के कमांडिंग अफसर और सेना मुख्यालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। बीते साल अगस्त में शेख हसीना की सरकार को सत्ता से बेदखल कर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार सत्ता संभाल रही है। हालांकि इस पर बांग्लादेश की जनता की विश्वास नहीं बन पा रहा है और बांग्लादेश में अस्थिरता का दौर जारी है।

सेना ने राजधानी ढाका में बढ़ाई सक्रियता
रिपोर्ट के अनुसार, सेना की आपात बैठक में देश में स्थिरता लाने में सेना की भूमिका पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, सेना या तो राष्ट्रपति पर देश में आपातकाल लागू करने का दबाव बना सकती है या फिर यूनुस सरकार के खिलाफ तख्ता पलट कर खुद सत्ता पर काबिज हो सकती है। सेना अपनी निगरानी में राष्ट्रीय एकता सरकार का गठन करने पर भी विचार कर सकती है। गौरतलब है कि तख्ता पलट की चर्चा इसलिए भी तेज है क्योंकि बांग्लादेश की सेना ने राजधानी ढाका में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। संयुक्त सुरक्षा बलों ने अपनी गश्त बढ़ा दी है और साथ ही शुक्रवार सुबह से ही जगह-जगह अपने चेक पॉइंट बनाने शुरू कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button