बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित हुई कार पेड़ से टकराई, परखच्चे उड़े, छह घायल

भादर :  अमेठी के भादर में पीपरपुर से गुजरे दुर्गापुर-अमेठी मार्ग पर पीपरपुर के पास सोमवार की सुबह 8:00 बजे बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर पलट गई। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए । हादसे में चालक सहित कार सवार छह लोग घायल हो गए।

घायलों की पहचान सुल्तानपुर जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी कार चालक अमरजीत (25), शांती पाल (55), दुर्गावती पाल (22), सुनील (18), प्रदीप (27) व जैतिक (2) पुत्र सुनील घायल हो गए। कार चालक ने बताया की सभी एक ही परिवार के हैं और चंडिका धाम दर्शन करने जा रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पीआरवी को सूचना देने के साथ एम्बुलेंस बुलवाया । एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी भादर ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने सभी का इलाज कर गंभीर रूप से घायल दुर्गावती पाल व शांती पाल को जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया की घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। कोई तहरीर नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button