बेसिल जोसेफ की सुपरहीरो फिल्म में नजर आएंगे रणवीर सिंह, साथ दिखेंगी यह अभिनेत्री? जानिए डिटेल

रणवीर सिंह इन दिनों धुरंधर की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से रणवीर सिंह की सरदार लुक में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। जानकारी के अनुसार, वहीं अब रणवीर निर्देशक बेसिल जोसेफ की आगामी फिल्म के लिए अपनी कमर कस रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री नजर आएंगी, जिनको आपने रणवीर के साथ पहले किसी भी फिल्म में नहीं देखा है। जानिए पूरी डिटेल….

रणवीर के साथ नजर आएंगी वामिका?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में बेबी जॉन में नजर आईं वामिका गब्बी अब रणवीर सिंह के साथ बेसिल जोसेफ की फिल्म का हिस्सा बनने वाली हैं। यह फिल्म शक्तिमान का बॉलीवुड रूपांतरण हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वामिका, बेसिल जोसेफ की सुपरहीरो फिल्म में मुख्य महिला भूमिका निभाने के लिए सबसे आगे हैं। इस फिल्म को लेकर पिछले पांच सालों से काम चल रहा है।

जी2 में नजर आएंगी वामिका
हाल ही में वामिका ने अदिवी शेष और इमरान हाशमी के साथ जी2 में शामिल होने की बात को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए शेयर किया था। इस पोस्ट के साथ वामिका ने लिखा,’बेहद खुश हूं इस जानकारी को शेयर करते हुए की यह मेरा अगला प्रोजेक्ट है। बेहतरीन कास्ट के साथ काम करने का मौका मिलेगा…. फिल्म के सेट पर इमरान हाशमी से मिलने का और इंतजार नहीं कर सकती।’

Related Articles

Back to top button