मोहर्रम पर शहर में निकलेंगे जुलूस, रविवार सुबह से लागू रहेगा रूट डायवर्जन, संभलकर निकलें

बरेली:  बरेली में मोहर्रम पर रविवार को शहर व देहात क्षेत्र में जुलूस निकाले जाएंगे। एसपी यातायात ने शहरी क्षेत्र में वाहनों की नो एंट्री लागू करने के साथ ही भारी वाहनों के लिए डायवर्जन की व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था रविवार सुबह छह बजे से सोमवार शाम चार बजे तक लागू रहेगी।

यह रहेगी व्यवस्था
झुमका तिराहा से मिनी बाईपास की तरफ सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे और रोड नंबर- एक परसाखेड़ा से औद्योगिक क्षेत्र में आ-जा सकेंगे। रोजवेज बसें विलवा अंडरपास, इज्जतनगर, डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी से सेटेलाइट बस स्टैंड तक आ सकेंगी व इसी रूट से वापस जा सकेंगी।

दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर, की ओर से आने वाले भारी वाहन रोडवेज बसें जिनको बरेली आना है, झुमका तिराहा, विलवा, विलयधाम, नवदिया झादा, इन्वर्टिस तिराहा से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे। रोडवेज बसें विल्वा अंडरपास, इज्जतनगर, डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी से सेटेलाइट बस स्टैंड तक आ सकेगी व इसी मार्ग से वापस जाएंगी।
पीलीभीत, नैनीताल की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको बरेली आना है वह बड़ा बाईपास से विलवा, विलयधाम, नवदिया झादा, इन्वर्टिस तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे। रोडवेज बसें इज्जतनगर, डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी से सेटेलाइट तक आ सकेंगी व इसी मार्ग से जा सकेंगी।
दिल्ली, रामपुर, व बरेली से बदायूं की तरफ जाने वाले भारी वाहन व रोडवेज बसें बड़े बाईपास से झुमका तिराहा, विलवा, विलयधाम, इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड़ होते हुए दातागंज होकर जा सकेंगे व इसी मार्ग से वापस आ सकेंगे।
दिल्ली, रामपुर, की तरफ से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होकर जा सकेंगे व इसी मार्ग से वापस आएंगे।
इन्वर्टिस तिराहा व ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ से सेटेलाइट बस स्टैंड की तरफ आने वाले सभी भारी व हल्के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, इसी तरह सेटेलाइट से इन्वर्टिस की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सेटेलाइट तिराहे से बीसलपुर तिराहा से रामगंगा कॉलोनी होते हुए नवदिया झादा बड़ा बाईपास से होकर आवागमन कर सकेंगे।
मिनी बाईपास से किला पुल, दूल्हे मियां की मजार की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसी प्रकार चौकी चौराहे से चौपुला व किला पुल की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। कुदेशिया अंडरपास से किला क्रासिंग की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
इज्जतनगर तिराहा, डेलापीर, संजय नगर तिराहा, श्यामगंज पुल, गांधी उद्यान होकर हल्के वाहन आ सकेंगे। इसी तरह चौकी चौराहे से गांधी उद्यान, श्यामगंज पुल, डेलापीर, इज्जतनगर तिराहा होकर जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button