यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम बोले- सब अलर्ट मोड पर, कौन तैयार है और कौन नहीं, यह वक्त बताएगा

झांसी:यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पहलगाम घटना को दुःखद बताते हुए कहा कि आतंकवाद उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे अभियान से घाटी में माहौल सुधर रहा था, लेकिन पस्त हौसले वाला पाकिस्तान हमें उकसाने के लिए बीच-बीच में ऐसी घटनाएं करता है। पाकिस्तान की ओर से आये बयान कि हम तैयार हैं पर पलटवार करते हुए बोले की कि यह तो वक्त बताएगा कौन तैयार है और कौन नहीं।
रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने पहलगाम घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। बड़ी बारीकी से हर पहलुओं पर मॉनिटरिंग हो रही है। सब अलर्ट मोड पर हैं। इस घटना के जो भी दोषी हैं वो बख्शे नहीं जाएंगे।