रेलवे और मध्य प्रदेश में बिजली खरीद समझौता, वैष्णव बोले- 100 फीसदी विद्युतीकरण का लक्ष्य करेंगे पूरा

भोपाल: रेलवे विद्युतीकरण की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि रेलवे अगले साल तक 100 फीसदी विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर लेगा। साथ ही हम नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग में भी प्रगति कर रहे हैं। एमपी ग्लोबल निवेशक सम्मेलन में राज्य के साथ बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद वर्चुअल संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार 2030 तक रेलवे को नेट जीरो बनाने का लक्ष्य पर काम कर रही है।

केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि अब तक रेलवे का 97 प्रतिशत से अधिक विद्युतीकरण हो चुका है और वित्त वर्ष 2025-26 तक 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हो जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से बिजली प्राप्त करने की क्षमता में इजाफा किया गया है। रेलवे को 1500 मेगावाट से 1.5 गीगावाट की क्षमता तक बिजली आपूर्ति की जा चुकी है। आज मध्य प्रदेश के साथ 170 मेगावाट बिजली खरीद का समझौता इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह समझौता रेलवे, वारी एनर्जी और रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड के बीच हुआ है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश जो भी नवीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न कर सकता है रेलवे उसे खरीदने के लिए तैयार है, बशर्ते आपूर्ति स्थिर रहे। अगर मध्य प्रदेश परमाणु ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित कर सकता है तो रेलवे खरीदने के लिए तैयार है। हम पवन ऊर्जा की खरीद में भी रुचि रखते हैं।उन्होंने कहा कि रेलवे नवीकरणीय ऊर्जा आपूर्ति के लिए मध्य प्रदेश के साथ हस्ताक्षरित समान मॉडल पर अन्य राज्यों के साथ भी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को 2025-26 के लिए 14,745 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड रेल बजट मिला है। 2014 से पहले मध्य प्रदेश में रेलवे लाइन निर्माण की दर केवल 29-30 किलोमीटर प्रति वर्ष हुआ करती थी, जो अब बढ़कर 223 किलोमीटर प्रति वर्ष हो गई है। वैष्णव ने कहा कि काम की रफ्तार अब 7.5 गुना बढ़ गई है और बजट में 23 गुना वृद्धि की गई है। उन्होंने मध्य प्रदेश में नई स्वीकृत रेल परियोजनाओं पर भी प्रकाश डाला तथा चल रही परियोजनाओं की प्रगति की भी जानकारी दी। मध्य प्रदेश से जुड़ी विभिन्न रेल परियोजनाओं में 1.04 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button