रेलवे स्टेशनों पर लगेंगी बॉटल क्रशर मशीनें, इस्तेमाल हुई बोतलें देने पर यात्रियों को मिलेगा डिस्काउंट

लखनऊ: चारबाग व लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर खाली बोतलों का रीसाइकिलिंग सिस्टम फिर से चालू होने जा रहा है। रेलवे प्रशासन एक बार फिर बॉटल क्रशर मशीनें इंस्टॉल कराने जा रहा है। इस बार मशीनों को डिजिटल रीसाइकिल से जोड़ा जा रहा है।

यात्रियों को ढक्कन समेत खाली बोतल मशीन में डालने पर उन्हें एक कूपन मिलेगा और ऐसे ही पांच कूपनों पर उन्हें डिस्काउंट मिलेगा। कूपन से वह मोबाइल रिचार्ज, किसी मॉल में खरीददारी पर छूट ले सकते हैं। इसके अलावा डोनेट भी कर सकते हैं।

पहले भी लग चुकी है मशीन
इससे पहले साल 2017 में यह योजना शुरू की गई थी, लेकिन कबाड़ियों द्वारा बड़ी संख्या में बोतलों के क्रश करने पर मशीन खराब हो गई और उसे दोबारा नहीं बनवाया जा सका। जिसके बाद इस साल फिर से नई मशीनें लगाने की तैयारी चल रही है।

अवैध वेंडरों पर लगेगी रोक
रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बोतलबंद पानी का खूब इस्तेमाल होता है। इससे अवैध वेंडर यात्रियों की फेंकी बोतलों का दुरुपयोग करते हैं और इन बोतलों में नल का पानी भरकर यात्रियों को बेच देते हैं। इसके पीछे इनका पूरा रैकेट काम करता है। जो गर्मियों में सक्रिय और सतर्क हो जाता हैं, लेकिन बॉटल क्रशर मशीन लगने के बाद अवैध वेंडर ऐसा नहीं कर पाएंगे।

30 सेकेंड में रीसाइकिल होगी बोतल

रेलवे अधिकारियों के अनुसार बॉटल क्रशर मशीन महज 30 सेकेंड में एक बोतल रीसाइकिल कर देगी। इससे प्रदूषण को रोका जा सकेगा। मशीन बोतल को क्रश कर टुकड़ों में बदल देगी, जिसके बाद इसे फाइबर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को दिया जाएगा। कंपनी रीसाइकिल प्लास्टिक से फाइबर के कपड़े तैयार करेगी। इसके साथ ही इससे बैग व कारपेट भी बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button